हर विषय को तार्किक ढंग से रखते थे अतुल अंजान : केडी सिंह
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी.

मेदिनीनगर. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. शहर के रेड़मा स्थित इप्टा कार्यालय में स्मृति सभा में किसान सभा व इप्टा ने आयोजन किया. राजद नेता रामनाथ चंद्रवंशी व उमाशंकर सिंह, केडी सिंह सहित अन्य लोगों ने तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया और दो मिनट मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह ने पूर्व महासचिव अतुल कुमार अंजान को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से संपन्न एक सशक्त नेता बताया. उन्होंने कहा कि वे हर विषय को तार्किक ढंग से प्रस्तुत करते थे. उन्होंने अपना जीवन किसानों और मेहनतकशों के अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया था. छात्र जीवन में एआइएसएफ से जुड़ कर राजनीति की शुरुआत की. कम्युनिस्ट आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभायी और वे अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव पद पर भी कार्यरत रहे. निधन के बाद परिवार के सदस्यों ने महासचिव के नाम पर उनके खाते में जमा 50 लाख रुपये किसान सभा को समर्पित कर दिया. यह उनके परिवार के सदस्यों की ईमानदारी और निष्ठा का प्रतीक है. वक्ताओं ने उनके जीवन दर्शन से सीख लेने की जरूरत बतायी. स्मृति सभा में पंकज श्रीवास्तव, सीपीआइ के पलामू जिला सचिव रुचिर तिवारी, लल्लू सिंह, इप्टा से राजीव रंजन, प्रेम प्रकाश सहित अन्य वक्ताओं ने अतुल कुमार अंजान के साथ बिताये क्षणों को साझा करते हुए उन्हें याद किया. वक्ताओं ने उन्हें एक मिलनसार और अनुशासित व्यक्ति बताया. मौके पर गोविंद प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, संजीत दुबे, संजीव कुमार संजू, रवि शंकर, विजेता तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है