क्रिकेट प्रतिभाओं को तराशेगा एसोसिएशन : सुधीर सिंह

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिए गये निर्णय के आलोक में पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में क्रिकेट प्रतिभाओं को न सिर्फ तलाशने का काम करेगा

By DEEPAK | June 23, 2025 10:46 PM

मेदिनीनगर. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा लिए गये निर्णय के आलोक में पलामू जिला क्रिकेट एसोसिएशन जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों मे क्रिकेट प्रतिभाओं को न सिर्फ तलाशने का काम करेगा, बल्कि पर्याप्त कोचिंग की व्यवस्था कर इनके खेल कौशल को विकसित भी करेगा. इसके लिए जेसीए सचिव सौरभ तिवारी का अतिशीघ्र पलामू आगमन होगा. उक्त जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने दी. पलामू क्लब मे एसोसिएशन की वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर कन्हैया दयाल सिन्हा ने की. सचिव ने सभी सामान्य सदस्यों को आजीवन सदस्यों बनाने के प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया. साथ ही आलोक वर्मा, राकेश सहाय व गिरी को सदस्य बनाये जाने के प्रस्ताव की भी स्वीकृत प्रदान कर दी गयी. मौके पर सचिव ने एसोसिएशन के वार्षिक खेल कैलेंडर को जारी किया. इसमें केबु दा के नाम टी-20 प्रतियोगिता व महिला क्रिकेट का आयोजन मुख्य है. खेल में बेहतर सहयोग के लिए सुखदेव पांडेय, दीप प्रकाश उपाध्याय, कुूमार सर्वेश व दौलत कुमार यादव को सम्मानित किया गया. इसके अलावा पिछले सत्र के विजेता, उप विजेता व बेहतर खिलाड़ियों को भी ट्राफी प्रदान किए गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है