जेपीएससी की परीक्षा में आशीष कुमार पाठक सफल

प्रखंड क्षेत्र के बोहिता पंचायत के लोहड़ी गांव के आशीष कुमार पाठक ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है.

By ANUJ SINGH | July 25, 2025 9:48 PM

सतबरवा. प्रखंड क्षेत्र के बोहिता पंचायत के लोहड़ी गांव के आशीष कुमार पाठक ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. वह सेवानिवृत्त शिक्षक स्वर्गीय महेश पाठक के पुत्र हैं. आशीष के इस सफलता पर उनके परिजनों सहित पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है. जानकारी देते हुए उनके चाचा वसंत पाठक ने बताया कि आशीष राजकीय कृत सर्वोदय उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन एवं एमके डीएवी बेतला रोड से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रांची में रहकर जेपीएससी की तैयारी कर रहे थे. इसके पूर्व आशीष कुमार पाठक जेपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. लेकिन दूसरी परीक्षा में ही सफलता मिलने से उन्हें बेहद खुशी है. आशीष कुमार पाठक ने सफलता का श्रेय माता-पिता के अलावा चाचा, गुरुजनों और मित्रों को दिया है.

किसान का बेटा विक्रम सिंह का जेपीएससी में चयन

रेवारातु गांव के किसान सूर्यदेव सिंह के पुत्र विक्रम उर्फ श्रवण सिंह का भी चयन जेपीएससी में हुआ है फिलहाल सूर्य देव सिंह मनिका में रहते हैं. उनकी सफलता पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, राष्ट्रीय जनजातीय चेरो महासंघ सभा के संयोजक अवधेश सिंह चेरो, उमेश पाठक रेनू, सेवानिवृत शिक्षक बलराम पाठक, मृत्युंजय पाठक, बोहिता पंचायत की मुखिया कलावती देवी लाल बिहारी प्रसाद, अखिल झारखंड शिक्षक महासंघ के प्रखंड अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, हेमंत पाठक सुमित कई लोगों ने बधाई देते हुए सफल भविष्य की कामना किया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है