जंक फूड व मोबाइल से बच्चों को दूर रखने की अपील
विज्ञान प्रदर्शनी सह अभिभावक सम्मेलन का आयोजन
विज्ञान प्रदर्शनी सह अभिभावक सम्मेलन का आयोजन प्रतिनिधि, हुसैनाबाद शहर के मुख्य बाजार रोड स्थित लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी सह अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता व संचालन निदेशक सह प्राचार्य शशिकेश कश्यप ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती व भारत माता की तसवीर के समक्ष दीप जलाकर की गयी. स्कूल के बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत की. बच्चों द्वारा बनायीं गयी आर्ट को अभिभावकों ने सराहना की. बच्चों द्वारा विभिन्न संदर्भ में एक से बढ़कर एक कलाकृतियों को दिखाया गया. विज्ञान प्रदर्शनी के अवलोकन के बाद अभिभावकों ने शिक्षा के संदर्भ में कई बातें व समस्याओं के साथ सुझाव दिया. मौके पर शशिकेश कश्यप ने कहा कि शिक्षक-अभिभावक समन्वय स्थापित करने की जरूरत है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चे के लिए प्रतिदिन कम से कम एक घंटा समय देने की बात कही. साथ ही अपील करते हुए कहा कि स्वयं व बच्चों को मोबाइल से दूर रखें.इसका सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग किया जा रहा है. खासकर बच्चों के मानस पटल पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अपने बच्चों को जंक फूड से दूर रखें. इसमें कुछ पौष्टिक नहीं है. बच्चों को शुद्ध भोजन स्टील के लंच बॉक्स में देने का काम करें. बच्चों के लिए प्रेम का माहौल अति जरूरी है.बच्चों में समेकित विकास के लिए उक्त बातों पर अमल करने की आवश्यकता है. उन्होंने आयोजन के लिए बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक कुश कुमार,अभिषेक कुमार, गणेश राम, दीपक कुमार ,नेहा अग्रवाल, नीलम राय ,पूजा कुमारी, मधु कुमारी, प्रियंका कुमारी, माया कुमारी, सुषमा कुमारी, नैना कुमारी, काव्या, रानी सिंह आदि सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
