मरीन ड्राइव की सुंदरता बिगाड़ने में लगे असामाजिक तत्व : पूर्व मेयर
नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि कोयल नदी किनारे मरीन ड्राइव में लगा केनोपी को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है.
By SATYAPRAKASH PATHAK |
May 8, 2025 9:10 PM
मेदिनीनगर
...
नगर निगम के पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि कोयल नदी किनारे मरीन ड्राइव में लगा केनोपी को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है. ऐसे तत्वों द्वारा क्षति पहुंचा कर इसकी खूबसूरती खत्म की जा रही है. इसके पूर्व लगाया गया ग्रिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. लेकिन नगर निगम प्रशासन इस मामले में गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि शहर को सजाने व संवारने में काफी कड़ी मेहनत की गयी है. लेकिन उनके कार्यकाल में निर्मित कराये गये कोयल रिवर फ्रंट की खूबसूरती व डिजाइन की तारीफ नगर विकास विभाग के बैठकों में उच्च अधिकारियों द्वारा की जाती रही है. इतना ही नहीं हजारों ब्लॉगर्सों ने यहां अपनी रील बनाकर इस शहर की छवि देश-विदेश तक बदलने का काम किया है. लेकिन विकास विरोधी असामाजिक तत्व एक साजिश के तहत इस फ्रंट की सुंदरता को बिगाड़ने पर तूले हैं. ऐसे तत्वों द्वारा ग्रिल के बाद कल रात कैनोपी तोड़ दी गयी है. उन्होंने कहा है कि हैरत तो यह है कि यह सब देख-जानकर भी निगम प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है. श्रीमती शंकर ने कहा कि शहर की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर लाखों खर्च कर कैमरा लगाये गये हैं. इसके बाद भी असामाजिक तत्वों की करतूतों पर लगाम नहीं लग पा रही है. कोयल रिवर फ्रंट में टूटी कैनेपी को निजी कर्मियों को बुलाकर उसे यथाशीघ्र बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अगर वह अपने निजी स्तर से शहर के रखरखाव को नहीं करें, तो शहर की खूबसूरती समाप्त हो जायेगा. उन्होंने पलामू एसपी से इस मामले में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है