श्री संकट मोचन सिद्धि धाम महावीर मंदिर में अंनत चतुर्दशी मना
श्री संकट मोचन सिद्धि धाम महावीर मंदिर में अंनत चतुर्दशी मना
श्री संकट मोचन सिद्धी धाम महावीर मंदिर नावा बाजार परिसर में अंनंत चतुर्दशी का व्रत धूमधाम से मनाया गया. पुरोहित मुन्ना पांडेय के द्वारा भगवान विष्णु का कथा श्रवण कराया. चौदह गांठ से बने रेशम का डोरा से अनंत भगवान को खीरा में लपेटकर दही में समुद्र का मंथन कराया गया. पुरोहितों द्वारा बताया गया कि खोज है, श्रद्धालुओं ने बोला अनंत गोसाई पवला ,पावली माथे चढ़वा. इस वाक्या के बाद विधि- विधान पूर्वक पूजा संपन्न कराया गया. जानकारी के अनुसार इस दिन गणेश भगवान के मूर्ति विसर्जन भक्त करते हैं. वहीं भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा का विधान किया जाता है. भगवान विष्णु के सेवक भगवान शेषनाग का नाम अनंत है. मौके पर परमहंस अग्रवाल, विजय शरण गुप्ता, भगवान प्रसाद ,उदय प्रकाश जायसवाल, रवि कुमार ,शुभम कुमार ,धनंजय कुमार ,पप्पू गुप्ता सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
