अंतिम संस्कार करने गये वृद्ध की तालाब में डूबने से मौत
थाना क्षेत्र के कुंभी कला पंचायत के तमदागा गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने गये 60 वर्षीय शेषन सिंह तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी.
नावाबाजार. थाना क्षेत्र के कुंभी कला पंचायत के तमदागा गांव में शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने गये 60 वर्षीय शेषन सिंह तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे की है. घटना के बाद शव खोजने के लिए प्रयास किया गया. लेकिन गहरे पानी में डूब जाने के कारण पता नहीं चल सका. घटना की सूचना नावाबाजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव को दी गयी. शनिवार को एएसआइ विपिन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ तमदागा घटना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया गया. एएसआइ विपिन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौैंप दिया गया. घटना के बाद गांव के ग्रामीणों में शोक व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
