दहेज के लिए हत्या का आरोप, मामला दर्ज

नगर पंचायत क्षेत्र के रामबीघा गांव में विवाहिता सोनी देवी के हत्या मामले में मृतिका के पिता संतोष कुमार केसरी ने हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है.

By DEEPAK | July 3, 2025 11:07 PM

हुसैनाबाद. नगर पंचायत क्षेत्र के रामबीघा गांव में विवाहिता सोनी देवी के हत्या मामले में मृतिका के पिता संतोष कुमार केसरी ने हुसैनाबाद थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें दामाद महावीर केशरी, ससुर संजय केशरी. सास लीलावती देवी, ननद नंदनी कुमारी को नामजद आरोपी बनाया है. मृतिका के पिता संतोष केसरी ने बताया कि उसकी पुत्री सोनी कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से रामबीघा गांव के संजय केशरी के पुत्र महावीर केशरी के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों ने पुत्री से दहेज के रूप में पांच लाख नकद, बुलेट बाइक की मांग कर रहे थे. संतोष केसरी ने आरोप लगाया है कि राशि नहीं देने पर 26 जून 2025 को सोनी की हत्या कर दी गयी. ससुराल वालों ने इसकी बिना जानकारी दिये सोनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस संबंध में हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया की मृतिका के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं मृतिका के पति महावीर केशरी ने बताया की घर के सीढ़ी से उतरने के क्रम में गिर कर अचेत हो गयी थी. उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था. मेरी पत्नी गर्भवती भी थी. परिजनों के द्वारा इसकी सूचना सोनी के घरवालों को दी गयी थी. घटना के छह दिन बीतने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है