क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही प्राथमिकता : वित्त मंत्री
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही प्राथमिकता : वित्त मंत्री
प्रतिनिधि, नौडीहाबाजार प्रखंड मुख्यालय के पुराना थाना के समीप सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दीपावली व छठ पर महाजन क्लब ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उदघाटन किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य सुदामा पासवान, प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी, थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी मौजूद थे. मंत्री श्री किशोर ने कहा कि पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. क्लब ने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर सराहनीय कार्य किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों की चेतना जागृत होती है. श्री किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना ही प्राथमिकता है. इस क्षेत्र की जनता को उनसे काफी उम्मीदें है. उनके विश्वास पर वह खरा उतरेंगे. क्षेत्र के विकास व जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है. जिप सदस्य, प्रखंड प्रमुख व थाना प्रभारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों को बधाई दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष मनोज प्रसाद शौण्डिक ने की. क्लब के सदस्यों ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. भोजपुरी गायक गोलू राजा व गायिका अदिति राज ने सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किया. इस दौरान कलाकारों ने संगीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. संस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक चला. कलाकारों के संगीत की धुन पर लोग थिरकते नजर आये. सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए आसपास कई गांवों से लोग काफी संख्या में पहुंचे थे. भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन सक्रिय रही. कार्यक्रम को सफल बनाने में नंदन सिंह उर्फ चिंटु, रामबली पासवान, धनंजय सोनी, मुखिया जितेंद्र भारती, सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव, क्लब के सचिव अभिषेक कुमार, बनारसी प्रसाद, संतोष गुप्ता, रोहित,शशि, चंद्रभूषण गुप्ता सहित कई लोग सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
