लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों को लाभ मिले: डीसी

लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों को लाभ मिले: डीसी

By Akarsh Aniket | October 13, 2025 9:31 PM

मेदिनीनगर. डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में कृषि, गव्य, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, भू-संरक्षण व पशुपालन विभाग की समीक्षा की. बताया गया कि मत्स्य बीज उत्पादकों को स्पॉन आपुर्ति के 93 सौ के विरुद्ध 6240 के बीच वितरण किया गया. वहीं 370 मत्स्य पालकों को फीड आपूर्ति की जानी है. जिसके विरुद्ध 313 मत्स्य पालकों के बीच वितरण कर दिया गया है. वहीं 370 मत्स्य पालकों के बीच जाल आपूर्ति की जानी है. जिसके विरुद्ध 313 जाल का वितरण कर दिया गया है. वेद व्यास आवास योजना के तहत जिन गरीब मछुआरों द्वारा आवेदन दिया गया है. प्रखंड से सत्यापन कराकर सभी को आवास प्रदान करने में तेज़ी लाने की बात कही. गव्य विकास योजना अंतर्गत दो दुधारू गाय का वितरण,कामधेनु डेयरी फार्मिंग योजना,प्रगतिशील देरी कृषकों की सहायता योजना,पशु आहार व चारा विकास योजना सहित प्रशिक्षण प्रसार एवं कौशल विकास योजना के तहत किया जा रहे कार्यों की समीक्षा की. पशुओं को दिये जाने वाले चारा की उपलब्धता की जानकारी,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,पशुओं में हो रहे टीकाकरण कार्य, बकरा विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना, बतख चूजा वितरण योजना, ब्रायलर कुकुट पालन, सूकर विकास योजना को लेकर पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप करते हुए सभी योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिले. कृषि पदाधिकारी को सभी तरह के बीज वितरण को ससमय वितरण करने साथ ही जिले के किसानों को समय पर व उचित दर पर खाद-बीज उपलब्ध कराया जाय. मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी,जिला उद्यान पदाधिकारी,भूमि संरक्षण,पशुपालन समेत मत्स्य विभाग कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है