आइसा ने एनपीयू का किया घेराव, आश्वासन पर धरना समाप्त
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया.
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार को नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) का घेराव कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्र सत्र 2021-24 के चौथे सेमेस्टर के परिणाम, उत्तर पुस्तिका की आरटीआइ के तहत जांच और बैकलॉग परीक्षाओं को लेकर नाराज थे. घेराव के दौरान एनपीयू के रजिस्ट्रार एसके. मिश्रा, वित्त पदाधिकारी विमल सिंह और सीटीडीसी डॉ. मनोरमा सिंह छात्रों से बातचीत करने पहुंचे. लगभग एक घंटे बाद छात्र प्रतिनिधि वार्ता के लिए सहमत हुए. विश्वविद्यालय के कुलपति की मौजूदगी में वार्ता संपन्न हुई, जिसके बाद आइसा कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया.
छात्रों ने लगाए लापरवाही के आरोप
प्रशासन ने दिया आश्वासन वार्ता के बाद कुलपति ने छात्रों को आश्वस्त किया कि बैकलॉग परीक्षा जल्द आयोजित की जायेगी और विलंबित सत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जायेगा. साथ ही कुलपति से मिलने का समय अब दोपहर एक बजे से दो बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं भी अपनी समस्याएं सहज रूप से रख सकें.
छात्र नेतृत्व की भूमिकाप्रदर्शन में राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, पलामू जिला सचिव गौतम दांगी, जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां सहित कई छात्र संगठन के पदाधिकारी और छात्र उपस्थित थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि वादों को समय पर पूरा नहीं किया गया. तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जायेगा.
प्रमुख मांगें: बैकलॉग परीक्षाओं का समय पर आयोजनरिजल्ट का शीघ्र प्राप्त पुस्तिकाएं दिखाने में आटीआइ का सम्मान
आरटीआइ के तहत सही पायी गयी कॉपियों पर तुरंत अंक सुधारडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
