आइसा का मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही व छात्र विरोधी नीतियों के कारण मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया.
By DEEPAK |
July 8, 2025 10:48 PM
...
मेदिनीनगर. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही व छात्र विरोधी नीतियों के कारण मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. पांच सूत्री मांगों को लेकर आइसा के कार्यकर्ताओं ने एनपीयू परिसर में धरना शुरू किया. पांच सूत्री मांगों में आरटीआइ के तहत मांगी गयी उत्तर पुस्तिका तत्काल उपलब्ध कराने, पीएचडी में नामांकन प्रक्रिया अविलंब पूरी करने, पीजी सत्र 2025-27 के पहले सत्र 2024-26 का नामांकन शुरू करने,जीएलए कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल को अविलंब चालू करने व एकेडमिक कैलेंडर अविलंब जारी करने सहित कई अन्य मांगें शामिल है. आइसा के जिला सचिव गौतम कुमारी दांगी ने कहा कि एनपीयू के छात्र अपने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट हैं. काफी संख्या में छात्रों ने आरटीआई के तहत अपनी कॉपियों को पुनः जांच कराने की मांग की है. लेकिन एनपीयू प्रशासन मे उन्हें कॉपियां अभी तक उपलब्ध नहीं करायी गयी है. आरोप लगाया कि आरटीआइ का एनपीयू प्रशासन खुल्लम खुला उल्लंघन कर रहा है. पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया में काफी विलंब हो रहा है. जिससे शोधार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है. छात्रों की समस्याओं को लेकर एनपीयू में बैठे अधिकारी गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इन सारी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर ठोस पहल नहीं करेगी तो भविष्य में एक बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर दिव्या भगत, जिलाध्यक्ष गुड्डू भुइयां, चंद्रकांती कुमारी, अभय सिंह, दीपिका रानी, विवेक कुमार, प्रेमचंद कुमार, अंशु, ऋषि रोशन समेत कई छात्र मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है