युवाओं को मोटिवेट करने के साथ पेंशनरों की सेवा में हैं सक्रिय

युवाओं को मोटिवेट करने के साथ पेंशनरों की सेवा में हैं सक्रिय

By Akarsh Aniket | November 9, 2025 9:23 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू जिले में कई ऐसे सरकारी कर्मी हैं, जो पूरी जवाबदेही के साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. वे अपनी उम्र व स्वास्थ्य का परवाह किये बिना ही सामाजिक कार्यों में सक्रिय है. उनका कहना है कि पूर्वजों से दूसरों की मदद व सेवा करने का संस्कार मिला है, उसे आगे बढ़ा रहे हैं. जिस क्षेत्र में सरकारी नौकरी मिली, उसे अपना सौभाग्य समझा और पूरी निष्ठा के साथ सेवा की. नौकरी के दौरान भी परिवार के साथ समाज से जुड़े रहे.अब सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन लोगों का सामाजिक जुड़ाव व कार्य कम नहीं हुआ. अब वे लोग अच्छे कार्यों के लिए युवाओं को मोटिवेट करने के साथ-साथ पेंशनरों की समस्याओं का समाधान कराने में सक्रिय रहते हैं.

राष्ट्र प्रेम व देश सेवा ही सर्वोपरि : दिनेश गुप्ता

सतबरवा प्रखंड के कमारू गांव के दिनेश कुमार गुप्ता सेना में रह कर देश की सेवा की. राष्ट्र प्रेम की भावना से ओतप्रोत श्री गुप्ता अगस्त 2008 में सेवानिवृत्त हुए. उसके बाद युवाओं को मातृभूमि की रक्षा करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया. साथ ही पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले सेवा कर रहे हैं.

पेंशनरों की कर रहे मदद:झुबल राम

सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद झुबल राम अब पेंशनरों की सेवा में सक्रिय हैं. इसके अलावा उनकी सामाजिक गतिविधियां निरंतर जारी है. फिलहाल वे पलामू जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष हैं. पिछले कई वर्षों से पेंशनर समाज से जुड़ कर पेंशनरों की परेशानियों को दूर करने में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं.

सामाजिक कार्यों में हैं सक्रिय: नकुल

जिले के पांकी प्रखंड के सरैया गांव के नकुल प्रसाद मेहता सेवानिवृत्ति के बाद सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. उन्होंने बताया कि सरकारी सेवा काल में वे जिले के विभिन्न प्रखंडों में पंचायत सचिव के पद पर कार्य किया. सेवा कार्य के दौरान जरूरतमंदों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया. सदर प्रखंड के जीपीएस पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पलामू जिला पेंशनर समाज से जुड़कर पेंशनरों की सेवा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है