चैनपुर मुख्य पथ के गड्ढे में गिरने से युवक जख्मी, इलाजरत
चैनपुर मुख्य पथ के गड्ढे में गिरने से युवक जख्मी, इलाजरत
मेदिनीनगर. चैनपुर- नेउरा थाना रोड के पास बने गड्ढे में बाइक संतुलित होने के बाद चैनपुर बाजार के युवक सुनील कुमार गुप्ता गिर गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पेट में कट जाने से काफी गहरा जख्म हो गया है. स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां इलाजरत है. जानकारी के अनुसार सुनील कुमार गुप्ता रतनलाल शो-रूम में काम करता है. कार्य निबटाकर देर शाम घर लौट रहा था. इसी क्रम में दुर्घटना हो गयी. नगर निगम के पूर्व मेयर अरुण शंकर ने इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया है. उन्होंने बताया कि चैनपुर-नेउरा रोड में बड़ी घटना होगी, तभी स्थानीय प्रशासन और जवाबदेह लोगों को नींद खुलेगी. उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 35 का रहने वाला है सुनील कुमार गुप्ता घर लौट रहा था. रोड में बने बड़े-बड़े गड्ढे में पानी भरा होने के कारण समझ नहीं सका और गिर गया जहां गड्ढे में पड़ा शीशा से उसका पेट बुरी तरह कट गया.जिसे कई टांके लगे हैं. श्रीमती शंकर ने बताया कि जख्मी सुनील कुमाऱ गुप्ता का इलाज का खर्च का वहन करूंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
