पंडालों की साफ-सफाई को लेकर बनेगी टीम

पंडालों की साफ-सफाई को लेकर बनेगी टीम

By Akarsh Aniket | September 15, 2025 9:46 PM

छतरपुर. कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान अंसारी ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में क्षेत्र के दुर्गा पूजा कमेटी सदस्यों के साथ बैठक की. इस दौरान नगर पंचायत क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में साफ- सफाई, बिजली, पानी आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. उन्होंने बताया कि सभी पूजा पंडालों में पूजा के दौरान आमजनों की सहूलियत के लिए नगर पंचायत तत्पर है. पूजा के दौरान किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना न पड़े. सभी पूजा पंडालों में नगर पंचायत की ओर से इसका ख्याल रखा जायेगा.सभी पंडालों की साफ सफाई के लिए व पेयजल के लिए टीम बनाकर निगरानी की जायेगी. पूजा कमेटी के सदस्यों को कहा गया कि अगर पूजा के दौरान नगर पंचायत से किसी तरह की जरूरत महसूस हो, तो नगर पंचायत कार्यालय या किसी कर्मी से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर सिटी मैनेजर मुर्तजा अंसारी, सुनील यादव, अनमोल मिश्रा, विनय ठाकुर टिंकू, रवि राज, चंदन कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है