भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी : वीडी राम
भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी : वीडी राम
पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि भाजपा जनजातीय समाज का सच्चा हितैषी है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे भारत में पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. झारखंड के सभी जिलों में इसकी तैयारी अंतिम चरण में है. खासकर बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी जिले के सोनाहातू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन भाजपा ने किया है. सांसद श्री राम गुरुवार को परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार जनजातीय समाज के विकास के लिए दृढ संकल्पित है. सरकार के द्वारा पीएम जनमन योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी है. जिसक सीधा लाभ जनजातीय समाज को मिल रहा है. भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय समाज का आदर्श है. उनके हितों की रक्षा व बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. पलामू मे भगवान बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा लगायी जायेगी. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के आदर्श जीवन से सीख लेने की जरूरत है. समाज व राष्ट्र के विकास के लिए भाजपा दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह ने कहा कि जल,जंगल व जमीन की हिफाजत के लिए जनजातीय समाज ने संघर्ष किया है. तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड राज्य के गठन की घोषणा के लिए भगवान बिरसा का जन्मदिन चयन किया था. इस तरह भाजपा जनजातीय समाज के वीर सपूतों, महापुरुषों को अपना आदर्श मानती है. जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि पलामू में जनजातीय गौरव दिवस मनाने की तैयारी जोरो पर चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
