बारात निकली विवाह आज

हुसैनाबाद (पलामू) : गजना धाम परिसर में चल रहे अयोध्या भवन के महाराज श्री श्री 1008 वैद्यनाथ शरण जी के शिष्य अनिल शरण जी के नेतृत्व में आयोजित राम विवाह उत्सव में गुरुवार को बारात का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस यात्र गजना धाम से निकल कर पोलडीह ,बरौली ,जगदीशपुर होते हुए पुन: गजना धाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2014 4:05 AM
हुसैनाबाद (पलामू) : गजना धाम परिसर में चल रहे अयोध्या भवन के महाराज श्री श्री 1008 वैद्यनाथ शरण जी के शिष्य अनिल शरण जी के नेतृत्व में आयोजित राम विवाह उत्सव में गुरुवार को बारात का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस यात्र गजना धाम से निकल कर पोलडीह ,बरौली ,जगदीशपुर होते हुए पुन: गजना धाम पहुंची, जहां वैदिक रीति रिवाज से पूजा किया गया. जुलूस का नेतृत्व मुख्य रूप से गजना धाम के महंत अवध बिहारी दास जी, भोला शरण विनोद शरण, सुनील शरण, गुप्तेश्वर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, मुखिया अभय कुमार सिंह, विंध्याचल सिंह, जीतेंद्र लाल, चित्रकला शरण आदि कर रहे थे.