भवन में लटके दो ताले
मेदिनीनगर : पलामू जिला पेंशनर समाज में उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो स्थिति यह है कि विवाद ने यह रूप ले लिया कि एक कार्यालय में दो ताले लग गये हैं. कहा गया कि विवाद के निबटारे तक कार्यालय में ताला लगा रहेगा.दूसरा ताला लगाने वाले सदस्यों की इच्छा […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला पेंशनर समाज में उत्पन्न विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब तो स्थिति यह है कि विवाद ने यह रूप ले लिया कि एक कार्यालय में दो ताले लग गये हैं. कहा गया कि विवाद के निबटारे तक कार्यालय में ताला लगा रहेगा.दूसरा ताला लगाने वाले सदस्यों की इच्छा है कि सभी पहलू पर वार्ता हो, विवाद पर खुलकर बात हो.
साथ ही जिस बिंदू पर उनलोगों का असंतोष है, उस मामले में ठोस निर्णय लिया जाये और बताया जाये कि नियम के विपरीत यदि काम हुआ है, तो वह किस परिस्थिति में हुआ है. सदस्यों का कहना है कि सवाल के जवाब देने के लिए अध्यक्ष या कोई पदधारी सामने नहीं आ रहा है. कोई भी संगठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चलता है. एक तरफा व मनमाने निर्णय लेने से संगठन नहीं चलता. यदि संगठन है, तो आम राय से कोई काम होना चाहिए. बताया गया कि शनिवार को पेंशनर भवन का कार्यालय नहीं खुला था. पेंशनर समाज के निर्णय से असंतुष्ट चल रहे सदस्यों ने उस दिन बैठक आहूत की थी.
बैठक का स्थान कार्यालय परिसर ही निर्धारित किया गया था, लेकिन उस दिन कार्यालय ही नहीं खोला गया. इससे नाराज सदस्यों ने कार्यालय में एक ताला और लगा दिया और इसकी लिखित सूचना सदर एसडीओ नैंसी सहाय को दे दी. असंतुष्ट सदस्य सुदर्शन तिवारी, श्यामबिहारी दुबे, रामव्यास सिंह, कोषाध्यक्ष रामरेश तिवारी, ललन शुक्ला, सत्यदेव तिवारी, गोरखनाथ शुक्ला, रामनरेश पांडेय, गुप्तेश्वर झा, सुरेश ठाकुर, मुन्नी राम, रमेश तिवारी, गिरिवर दुबे, कंचन शुक्ला का कहना था कि तानाशाही रवैया से काम नहीं चलेगा. सोच को सकारात्मक रखेंगे, तो संगठन चलेगा.
