मुखिया व पंचायत सचिव को लगा आर्थिक दंड

चैनपुर : मनरेगा कार्य में अभी रुचि नहीं लेने, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मौखिक तथा लिखित सूचना पर भी किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं देने पर चैनपुर प्रखंड के भडगावां पंचायत के मुखिया चांदो देवी व पंचायत सचिव सतीश कुमार सिंह पर 1000 -1000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है. इनपर यह दंड मनरेगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 1:31 AM

चैनपुर : मनरेगा कार्य में अभी रुचि नहीं लेने, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मौखिक तथा लिखित सूचना पर भी किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं देने पर चैनपुर प्रखंड के भडगावां पंचायत के मुखिया चांदो देवी व पंचायत सचिव सतीश कुमार सिंह पर 1000 -1000 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है. इनपर यह दंड मनरेगा अधिनियम की धारा 25 के तहत लगाया गया है. बीडीअो सुशील कुमार राय ने आदेश निर्गत कर कार्रवाई की है.