बुनियादी साक्षर मूल्यांकन सह आकलन जांच परीक्षा 19 को

पाटन : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पाटन व पडवा में बुनियादी साक्षर मुल्यांकन सह आंकलन परीक्षा 19 मार्च को होगा. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशिभूषण गिरी ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. पाटन व पडवा प्रखंड के सभी 30 पंचायतों में 22 हजार 915 नवसाक्षर शामिल होंगे. परीक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2017 8:40 AM
पाटन : साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत पाटन व पडवा में बुनियादी साक्षर मुल्यांकन सह आंकलन परीक्षा 19 मार्च को होगा. जानकारी देते हुए प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शशिभूषण गिरी ने बताया कि इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
पाटन व पडवा प्रखंड के सभी 30 पंचायतों में 22 हजार 915 नवसाक्षर शामिल होंगे. परीक्षा दोनों प्रखंड के 45 केंद्रों पर होगी. सुबह 10 बजे से पांच बजे तक सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. जो नवसाक्षर इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे अपना पंजीयन गांव के लोक शिक्षा केंद्रों में पंजीयन करा सकते हैं. राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा आकलन परीक्षा के बाद प्रमाण-पत्र दिया जायेगा.