सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल

सतबरवा (पलामू) : ब्रह्म स्थान से पूजा कर लूना से घर लौट रहे दंपती हाइवा तथा ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. इस हादसे में पत्नी शीला देवी (48) की मौत हो गयी, जबकि पति योगेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुम्बागड़ा स्थित नवअस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रविवार दोपहर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 3:36 AM

सतबरवा (पलामू) : ब्रह्म स्थान से पूजा कर लूना से घर लौट रहे दंपती हाइवा तथा ट्रैक्टर की चपेट में आ गये. इस हादसे में पत्नी शीला देवी (48) की मौत हो गयी, जबकि पति योगेंद्र प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुम्बागड़ा स्थित नवअस्पताल में भरती कराया गया है. घटना रविवार दोपहर 1.30 बजे ओपी क्षेत्र के सोनू लाइन होटल के पास घटी. दोनों सतबरवा के धोबी मुहल्ला के रहनेवाले हैं. घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर मार्ग को दो घंटे जाम

कर दिया.
सड़क हादसे में…
ओपी प्रभारी रामचंद्र महतो तथा बीडीओ शशिन्द्र कुमार से ग्रामीणों ने मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग करने लगे. बात नहीं बनने पर क्षेत्रीय विधायक आलोक चौरसिया घटनास्थल पर पहुंचे. उनके आश्वासन के बाद लोग मान गये. विधायक श्री चौरसिया ने बीडीओ को सरकारी प्रावधान के तहत पीड़ित परिवार को शीघ्र सहायता राशि देने को कहा. वहीं ओपी प्रभारी से दोषी दोनों वाहन के मालिक पर केस दर्ज करने को कहा, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
गाना बजा रहा था ट्रैक्टर चालक : प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ट्रैक्टर चालक गाना बजा कर तुम्बागड़ा की ओर से तेज गति से आ रहा था. वहीं दूसरी ओर हाइवा चालक बैक कर रहा था. जैसे ही योगेंद्र लुना से निकलना चाहे दोनों वाहनों के बीच आ गये. पत्नी की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
सतबरवा (पलामू)
मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दो घंटे मेदिनीनगर-रांची मार्ग किया जाम
मृतका शीला देवी व घायल योगेंद्र सतबरवा के धोबी मुहल्ला के रहनेवाले है
ब्रह्मस्थान से पूजा कर लूना
से लौट रहे थे घर

Next Article

Exit mobile version