उच्च आदर्शों के सच्चे साधक थे संत रविदास : अभिमन्यु सिंह
संत रविदास की जगह-जगह हुई पूजा-अर्चना विश्रामपुर के वार्ड नंबर 16 व बरवाडीह गांव में रखी गई प्रतिमा विश्रामपुर (पलामू) : जयंती पर विश्रामपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह संत शिरोमणि रविदास की पूजा-अर्चना हुई. विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 व बरवाडीह गांव में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गयी. […]
संत रविदास की जगह-जगह हुई पूजा-अर्चना
विश्रामपुर के वार्ड नंबर 16 व बरवाडीह गांव में रखी गई प्रतिमा
विश्रामपुर (पलामू) : जयंती पर विश्रामपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में जगह-जगह संत शिरोमणि रविदास की पूजा-अर्चना हुई. विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 व बरवाडीह गांव में संत रविदास की प्रतिमा स्थापित की गयी. बरवाडीह के पूजा पंडाल का उदघाटन झारखंड नव निर्माण मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने किया.
उन्होंने संत रविदास की पूजा की. पूजा के बाद उन्होंने संत राविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे भक्ति,कर्म व उच्च आदर्शो के सच्चे साधक थे. उनके द्वारा बताये गये मार्ग पर चलना समय की मांग है. उनके विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जितने उनके समय में था.
उन्होंने कहा कि आज लोग वोट व राजनीत के लिए संत रविदास के नाम का उपयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है. मौके पर रामप्रवेश राम,राहुल दुबे,दशरथ राम,लालेश्वर राम,राजीव रंजन राम, राजेंद्र राम,विनय राम,उमेश राम,संजय राम,गौतम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. इधर वार्ड नंबर 16 में स्थापित प्रतिमा की पूजा-अर्चना पार्षद पूनम देवी व विजय कुमार रवि ने किया. यहां भी काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.
