हैदरनगर से जेजेएमीपी का जल्द होगा सफाया

वरदी, परचा, बेल्ट, देशी कट्टा समेत कई सामान हुए बरामद... कुकही से गन्ने के खेत का लाभ उठाकर भागे नक्सली हैदरनगर : हैदरनगर थाना के कुकही गांव के समीप से पुलिस को जेजेएमपी नक्सलियों के तीन वरदी, तीन बेल्ट, एक देशी कट्टा, गोली , परचा , लेटर पैड व तलवार पुलिस ने बरामद किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2017 8:23 AM

वरदी, परचा, बेल्ट, देशी कट्टा समेत कई सामान हुए बरामद

कुकही से गन्ने के खेत का लाभ उठाकर भागे नक्सली

हैदरनगर : हैदरनगर थाना के कुकही गांव के समीप से पुलिस को जेजेएमपी नक्सलियों के तीन वरदी, तीन बेल्ट, एक देशी कट्टा, गोली , परचा , लेटर पैड व तलवार पुलिस ने बरामद किया है.

हैदरनगर थाना प्रभारी मो. रुस्तम ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुकही गांव के समीप एक तालाब से दूर सुनसान जगह पर जेजेएमपी के नक्सली जमा है. पलामू के पुलिस कप्तान के निर्देश पर हैदरनगर थाना के कुकही गांव के समीप एक तालाब से कुछ दूर सुनसान जगह पर वरदी व अन्य सामान का बंटवारा कर रहे जेजेएमपी नक्सलियों पुलिस को देख ईख व अरहर के खेत का सहारा लेकर भाग खड़े हुए. वहां से पुलिस को तीन वरदी, तीन बेल्ट, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, जेजेएमपी का लेटर पैड व परचा, एक तलवार बरामद हुआ है. थाना प्रभारी श्री रुस्तम ने बताया कि जेजेएमपी के सरगना रवींद्र पासवान उर्फ डीजीएम, सहयोगी हरेंद्र राम व मुकेश तातो के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य आठ नक्सलियों को भी चिह्नित कर लिया गया है.

उनपर भी कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि ईंट भठ्ठा, विद्यालय, राशन डीलर समेत अन्य विकास कार्यों में लेवी वसूल करना, सड़क लूट की घटना में यह संगठन शामिल है. हुसैनाबाद एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने बताया कि अभियान में हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम, हैदरनगर थाना प्रभारी मो. रुस्तम ,जेएसआइ कलेश्वर लोहरा, सरोज कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल थे. उन्होंने बताया कि जल्द ही जेजेएमपी का इस क्षेत्र से सफाया कर दिया जायेगा.