एसएमएस नहीं करने पर रुकेगा वेतन

बीइइओ ने की हेडमास्टरों के साथ बैठक हैदरनगर पलामू : आरसी के सभागार में प्रभारी बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने बैठक की. बैठक के पूर्व हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बीपीओ, सीआरपी व शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. बैठक में बीइइओ श्री श्रमिक ने कहा कि मध्याह्न भोजन से संबंधित बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन एसएमएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 7:35 AM
बीइइओ ने की हेडमास्टरों के साथ बैठक
हैदरनगर
पलामू : आरसी के सभागार में प्रभारी बीइइओ रामनाथ श्रमिक ने बैठक की. बैठक के पूर्व हैदरनगर व मोहम्मदगंज के बीपीओ, सीआरपी व शिक्षकों ने उनका स्वागत किया. बैठक में बीइइओ श्री श्रमिक ने कहा कि मध्याह्न भोजन से संबंधित बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट प्रतिदिन एसएमएस कर राज्य को नहीं भेजनेवाले हेडमास्टरों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने वेतन व मानदेय निकासी पर रोक लगाने की बात कही. उन्होंने बाल समागम के संबंध में कहा कि प्रत्येक विद्यालय में 30 नवंबर को बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि बाल समागम कार्यक्रम में विद्यालयों में सीआरपी व बीपीओ भी पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि हैदरनगर प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम प्लस टू उवि हैदरनगर के मैदान में आयोजित किया जायेगा. उन्होंने इसकी तैयारी की जवाबदेही भी पदाधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि प्रखंडस्तरीय कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में बीपीओ नरेंद्र सिंह, सीआरपी प्रमोद सिंह, अभय, उमेश राम, प्रदीप पाठक, अरुण चौधरी, राजेशनंदन सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, अब्दुल रहीम, निरंजन सिंह, नरेंद्र गुप्ता मौजूद थे.