पत्नी को मारने के आरोप में पति गिरफ्तार

पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के परसावा की विवाहिता ऊषा देवी की मौत जलने से हो गयी. आरोप है कि ऊषा देवी को उसके ससुराल ने जला कर मारा डाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि आरोपी पति अरुण चौहान को पुलिस ने जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:27 AM
पांकी : पांकी थाना क्षेत्र के परसावा की विवाहिता ऊषा देवी की मौत जलने से हो गयी. आरोप है कि ऊषा देवी को उसके ससुराल ने जला कर मारा डाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जबकि आरोपी पति अरुण चौहान को पुलिस ने जेल भेज दिया है. मृतिका के भाई ने पति के अलावा ससुर विलास चौहान, सास सुमंती देवी, भैंसुर सुरेंद्र चौहान, गोतनी शकुंतला देवी पर मामला दर्ज कराया है.
अरुण चौहान को छोड़ शेष आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. बताया जा रहा है कि अरुण चौहान ने दो शादी की थी. पहली पत्नी ऊषा देवी ही थी. वह सूर्यभरण की रहने वाली थी, जबकि दूसरी शादी कुनुकदाग के शकुंतला देवी के साथ हुई थी. ऊषा के परिजन ने बताया कि ऊषा देवी को प्रताड़ित किया जाता था. एक माह पहले उसे वह मायके आयी थी. उसने ससुरालवालों द्वारा मारपीट करने की बात कही थी, जिसके बाद उसे पुन: समझाबुझा कर ससुराल भेज दिया गया था, जहां उसे सोमवार की रात उसे जला कर मार
दिया गया.