मलेरिया विभाग ने नगर पर्षद को नोटिस भेजा

मेदिनीनगर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पलामू क्लब के पीछे मेदिनीनगर-चैनपुर मुख्य मार्ग पर कोयल पूल के पास मेदिनीनगर नगर पर्षद ने जो कचरा डंप किया है, उसे महामारी फैल सकती है, यह आशंका जिला मलेरिया विभाग ने जतायी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एसकेपी यादव ने इस मामले को लेकर मेदिनीनगर नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 12:07 AM
मेदिनीनगर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा पलामू क्लब के पीछे मेदिनीनगर-चैनपुर मुख्य मार्ग पर कोयल पूल के पास मेदिनीनगर नगर पर्षद ने जो कचरा डंप किया है, उसे महामारी फैल सकती है, यह आशंका जिला मलेरिया विभाग ने जतायी है. जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एसकेपी यादव ने इस मामले को लेकर मेदिनीनगर नगर पर्षद के अध्यक्ष को पत्र लिखा है, जिसमें अतिशीघ्र कचरा हटाने का अनुरोध किया गया है. कहा गया है कि यदि ऐसा नहीं होगा, तो गंदगी के कारण शहर मे मलेरियाबढ़ रहा है.