युवती का गला रेत कर आरोपी हो गया फरार

विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर -17 सोरडीह मुहल्ला के नंदू साव के पुत्री रिमझिम कुमारी को उसका प्रेमी विश्रामपुर के ही शंकर राम का पुत्र रोहित कुमार ने गला रेत कर किया हत्या का प्रयास किया. घटना सोमवार की सुबह चार बजे की है. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. रिमझिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 12:14 AM

विश्रामपुर : विश्रामपुर थाना अंतर्गत वार्ड नंबर -17 सोरडीह मुहल्ला के नंदू साव के पुत्री रिमझिम कुमारी को उसका प्रेमी विश्रामपुर के ही शंकर राम का पुत्र रोहित कुमार ने गला रेत कर किया हत्या का प्रयास किया. घटना सोमवार की सुबह चार बजे की है. इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. रिमझिम को विश्रामपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदनीनगर रेफर किया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छान-बीन कर रही है.