84 पैक्स से होगा कॉमन सर्विस सेंटर का काम

84 पैक्स से होगा कॉमन सर्विस सेंटर का काम

By Akarsh Aniket | October 12, 2025 8:48 PM

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले के 84 पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर की तरह काम होगा. जिस तरह से सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर में आम लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध रहती है. इसी तरह अब पैक्स में भी यह सुविधा बहाल उपलब्ध करा दी गयी है. इसके लिए इन सभी पैक्स वालों को झार सेवा का लिंक भी दे दिया गया है. ताकि वे आम जनता से जुड़े हुये कार्य कर सके. आम व्यक्ति जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित अन्य कामों के लिए सीएससी जाते थे. उन्हें अब पैक्स में भी सुविधा मिलेगी. इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अब पैक्स का नाम मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसाइटी हो गया है. पैक्स में खाद व बीज से संबंधित काम के अलावा अन्य कार्य भी किये जाते हैं. बताया कि पैक्स के माध्यम से दूग्ध समिति बनाकर काम किया जा रहा है. फल सब्जी का काम भी पैक्स के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ मत्स्य पालन का भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी पैक्स दुग्ध समिति बनाकर दूध बेचते हैं. उन्हें ढाई प्रतिशत कमीशन के रूप में भी दिया जाता है. सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर है.जो भारत सरकार की एक पहल है. जिसका उद्देश्य नागरिकों को विभिन्न सरकारी और निजी सेवाएं प्रदान करना है. केंद्र ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में डिजिटल और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देते हैं. इसक उद्देश्य सरकारी सेवायें सामाजिक कल्याण योजनाएं, स्वास्थ्य देखभाल, वित्तीय सेवाएं, शिक्षा व कृषि सेवाओं को नागरिकों तक पहुंचाना है. यह डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम है. जो ईगवर्नेंस को बेहतर बनाने का कार्य करता है. किन-किन पैक्स में मिल रही है सीएससी की सुविधा विश्रामपुर प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, अवसाने पैक्स, बंदुआ प्राइमरी एग्रीकल्चर क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, बांसडीह, तलया, बुढ़िभीर, जरेवा, कंकाली, कोशियारा, रबदा, सलतुवा, सेमरा, शाहपुर, मुनकेरी, मुरूमदाग, तेलारी, उदयगढ़, हैदरनगर, हरिहरगंज, सलैया, अररुआ, दानगीयर, हुसैनाबाद, चक, मनातू, पदमा, रामबांध, अंबाबार, पांकी, रतनपुर, सतौआ, बांसडीह खुर्द, रामगढ़, गोड़ाडीह, मंझौली, टरिया, वेदानी,उदयपुर सेकंड, लटपौरी, गोड़ाडीह, महुगांवा, कुकही, तरीडीह, कांकेकला, सिलदिली, धुब, डंडीला, पिपरा, सेमरवार, सुदना पुर्वी, रेड़मा दक्षिणी, पालहेकला सहित कुल 84 पैक्स में सीएससी का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है