हर महीने जमा करें प्रगति प्रतिवेदन

पाटन : उताकी पंचायत सचिवालय में मुखिया अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, प्रधानाध्यापक सह सचिव, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार, साहिया व जल साहिया को हर माह प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश मुखिया के द्वारा दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 6:01 AM
पाटन : उताकी पंचायत सचिवालय में मुखिया अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कई बिंदुओं की समीक्षा की गयी. उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, प्रधानाध्यापक सह सचिव, जनवितरण प्रणाली के दुकानदार, साहिया व जल साहिया को हर माह प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश मुखिया के द्वारा दिया गया. वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर विस्तार से चर्चा की गयी. पंचायत सचिवालय परिसर में पौधरोपण करने की भी बात कही गयी.
मनोज कुमार तिवारी का सरकारी शिक्षक में चयन होने के बाद उनके द्वारा राशन कार्ड से नाम हटाने की मांग पर दिये गये आवेदन पर विचार किया गया. मौके पर पंसस कामता सिंह, उपमुखिया कलावती देवी, सच्चिदानंद तिवारी, अजय सिंह, वार्ड सदस्य प्रभा देवी, सरिता देवी, अलखनिरंजन ठाकुर, परमेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.