ओके….चौहरमल कल्याण समिति का रथ हैदरनगर पहुंचा

अोके….चौहरमल कल्याण समिति का रथ हैदरनगर पहुंचाफोटो:–07एचडीएन04– रेलवे गुमटी चौक पर नुक्कड़ सभा करते समिति के लोगहैदरनगर(पलामू).चौहरमल कल्याण समिति का जागरूकता रथ हैदरनगर व मोहम्मदगंज के गांव पहुंचा. सभी जगह रथ का स्वागत किया गया. रथ का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना, शिक्षा व विकास के प्रति उन्हें जागरूक करना है. नुक्कड़ सभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:33 PM

अोके….चौहरमल कल्याण समिति का रथ हैदरनगर पहुंचाफोटो:–07एचडीएन04– रेलवे गुमटी चौक पर नुक्कड़ सभा करते समिति के लोगहैदरनगर(पलामू).चौहरमल कल्याण समिति का जागरूकता रथ हैदरनगर व मोहम्मदगंज के गांव पहुंचा. सभी जगह रथ का स्वागत किया गया. रथ का उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट करना, शिक्षा व विकास के प्रति उन्हें जागरूक करना है. नुक्कड़ सभा में समिति के जिला सचिव विरेंद्र पासवान ने कहा कि आगामी 10 अप्रैल को डालटनगंज के टाउन हॉल में दुसाध सम्मेलन व वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में निर्वाचित दुसाध जाति के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने जाति के सभी लोगों से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की. उपाध्यक्ष कृष्णा पासवान ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करने का उद्देश्य जाति के सामाजिक सरोकारों को और भी मजबूत करना है. मौके पर उमाकांत पासवान, सत्येंद्र पावान, अनिल कुमार रोहित, सत्येंद्र पासवान, अजय पासवान आदि मौजूद थे.