वोल्फ्स्बर्ग से हारा रीयाल मैड्रिड

वोल्फ्स्बर्ग से हारा रीयाल मैड्रिड वोल्फ्स्बर्ग. जिनेदीन जिदान की रीयाल मैड्रिड टीम को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में यहां 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी. पांच दिन पहले ही रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना का 39 मैचों का अपराजेय अभियान तोड़ कर 2-1 से जीत दर्ज की थी. उसे हालांकि वोल्फ्स्बर्ग के हाथों अप्रत्याशित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:17 PM

वोल्फ्स्बर्ग से हारा रीयाल मैड्रिड वोल्फ्स्बर्ग. जिनेदीन जिदान की रीयाल मैड्रिड टीम को चैंपियंस लीग क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में यहां 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी. पांच दिन पहले ही रीयाल मैड्रिड ने बार्सीलोना का 39 मैचों का अपराजेय अभियान तोड़ कर 2-1 से जीत दर्ज की थी. उसे हालांकि वोल्फ्स्बर्ग के हाथों अप्रत्याशित पराजय झेलनी पड़ी. विजयी टीम के लिए स्विस डिफेंडर रिकार्डो रौद्रिगेज और मैक्सिमिलियन अर्नाल्ड ने गोल किये. जिदान ने कहा : मैं इस प्रदर्शन से खुश नहीं हूं. शुरू से आक्रामक खेल नहीं दिखाने पर ऐसा होता है. अब हमारे पास रिटर्न मैच में मौका है और उसकी तैयारी के लिए तीन दिन है.