आंदोलनकारियों को मिले सम्मान: सच्चिदानंद पांडेय

आंदोलनकारियों को मिले सम्मान: सच्चिदानंद पांडेय लातेहार . झारखंड निर्माण के बाद भी झारखंड/वनाचंल आंदोलनकारियों को उनका सम्मान नहीं मिल पा रहा है. आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग ने अभी तक लातेहार जिला के आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सूची सरकार को नहीं भेजी है. यह लातेहार जिला के आंदोलनकारियों के अधिकारों का हनन है. उक्त बातें झारखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:01 PM

आंदोलनकारियों को मिले सम्मान: सच्चिदानंद पांडेय लातेहार . झारखंड निर्माण के बाद भी झारखंड/वनाचंल आंदोलनकारियों को उनका सम्मान नहीं मिल पा रहा है. आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग ने अभी तक लातेहार जिला के आंदोलनकारियों को चिह्नित कर सूची सरकार को नहीं भेजी है. यह लातेहार जिला के आंदोलनकारियों के अधिकारों का हनन है. उक्त बातें झारखंड अलग राज्य में लातेहार जिला की अगुवाई करने वाले कांग्रेसी नेता सच्चिदानंद पांडेय एवं पंकज तिवारी ने कही है.उन्होंने कहा कि झारखंड निर्माण आंदोलन में लातेहार जिला के कई आंदोलनकारियों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया. कई आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण तरीके से मंच से अलग राज्य निर्माण की मांग की. ऐसे नेताओं को चिह्नित किया जाना चाहिए. नेताद्वय ने जिला प्रशासन से इस दिशा में पहल करने का आग्रह किया है.