ओके…कार्यों में नष्पिक्ष रहें पदाधिकारी : विधायक
अोके…कार्यों में निष्पक्ष रहें पदाधिकारी : विधायक महुअरी पंचायत में लगा जनता दरबार फोटो कैप्सन 3 विधायकहुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरी पंचायत के उमवि परिसर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने किया. जनता दरबार में कई विभागों ने स्टॉल […]
अोके…कार्यों में निष्पक्ष रहें पदाधिकारी : विधायक महुअरी पंचायत में लगा जनता दरबार फोटो कैप्सन 3 विधायकहुसैनाबाद(पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरी पंचायत के उमवि परिसर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह व संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने किया. जनता दरबार में कई विभागों ने स्टॉल लगा कर समस्याअों का निष्पादन किया. कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता व प्रखंड प्रमुख राजकुमारी देवी ने संयुक्त रूप किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनता दरबार लोगों के कार्यों के निष्पादन के लिए सरकार आयोजन करता है. ताकि लोगों का काम एक अभियान के तहत की जा सके. कार्यों का निष्पादन त्वरित व निष्पक्ष हो. इसके लिए पदाधिकारी व कर्मियों को सजग रहने की जरूरत है. इस तरह के कार्यों में कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने अधिकारियों से पेयजल समस्या से निबटने के लिए मुस्तैद रहने की बात कही. एसडीअो सुरजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड ,अंचल या अन्य किसी सरकारी कार्यालयों में जनता को परेशानी होती है, तो सीधे अनुमंडल कार्यालय में संपर्क करें. अविलंब कार्रवाई की जायेगी. अंचल पदाधिकारी जीतेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि सुखाड़ राहत के लिए सरकार द्वारा हुसैनाबाद प्रखंड के लिए 3.90 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. वैसे किसान जिनकी सूची में नाम शामिल है, वह अपना खाता नंबर कार्यालय में जमा कर दें. ताकि भुगतान किया जा सके. मौके पर एसडीपीअो मनोज कुमार महतो, एसआइ यू के ओझा,आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम रब्बानी ,पेयजल स्वच्छता विभाग के जेइ नंदकिशोर सिंह, बिजली विभाग के एसडीओ विनोद कुमार सिंह, सीडीपीओ रीना कुमारी, स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, मुखिया लालधन ठाकुर समेत कई पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीण मौजूद थे.तीन घंटा विलंब से पहुंचे विधायक जनता दरबार में स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता निर्धारित समय से तीन घंटा विलंब से पहुंचे, जिसके कारण तपती धूप में ग्रामीण जनता को काफी परेशानी हुई. जनता दरबार में विधायक दोपहर बाद 2:15 बजे पहुंचे, जबकि निर्धारित समय 11:00 बजे था. ग्रामीण 10 :00 बजे ही जनता दरबार में पहुंच चुके थे. वहीं इस कार्यक्रम में जिला मुख्यालय से एक भी अधिकारी के नही पहुंचने के कारण ग्रामीणों में मायूसी देखी गयी.
