समस्याओं से अवगत हुए मरांडी

सतबरवा(पलामू) : मेदिनीनगर से रांची लौट रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी सतबरवा के तुंबागाडा स्थित नवजीवन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा श्री मरांडी का स्वागत किया गया. बाद में श्री मरांडी ने ओटी, एएनएम छात्रावास व स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशिक्षणरत एएनएम छात्रावास की समस्याओं से अवगत हुए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:21 AM
सतबरवा(पलामू) : मेदिनीनगर से रांची लौट रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रिमो बाबूलाल मरांडी सतबरवा के तुंबागाडा स्थित नवजीवन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन द्वारा श्री मरांडी का स्वागत किया गया. बाद में श्री मरांडी ने ओटी, एएनएम छात्रावास व स्कूल का निरीक्षण किया.
इस दौरान प्रशिक्षणरत एएनएम छात्रावास की समस्याओं से अवगत हुए. एएनएम ने कहा कि छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके बाद श्री मरांडी ने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए वह संघर्ष करेंगे. मौके पर डॉ शिशिर, कामेश्वर कच्छप, झारखंड विकास मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष आशीष सिन्हा, सतीश सिंह, गंगेश्वर सिंह, बसंती देवी, धनवंती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.