परेड में जिला पुलिस प्लाटून 2 को मिला प्रथम पुरस्कार
मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में बेहतर करनेवाले को पुरस्कृत किया गया. परेड के बेस्ट कमांडिंग के लिए सार्जेंट मेजर समीर कुमार को पुरस्कृत किया गया. परेड में पलामू जिला पुलिस की प्लाटून 2 को प्रथम,महिला सशस्त्र बल को द्वितीय, गृहरक्षा वाहिनी को तृतीय पुरस्कार मिला. परेड में अवर निरीक्षक […]
मेदिनीनगर : पुलिस स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पर आयोजित परेड में बेहतर करनेवाले को पुरस्कृत किया गया. परेड के बेस्ट कमांडिंग के लिए सार्जेंट मेजर समीर कुमार को पुरस्कृत किया गया. परेड में पलामू जिला पुलिस की प्लाटून 2 को प्रथम,महिला सशस्त्र बल को द्वितीय, गृहरक्षा वाहिनी को तृतीय पुरस्कार मिला.
परेड में अवर निरीक्षक महावीर उरांव जिला सशस्त्र बल, शिवजी राम जिला सशस्त्र बल, मसीह नाग महिला सशस्त्र बल, छुतूर मुर्मू महिला सशस्त्र बल, संजय कुमार सिंह गृहरक्षा वाहिनी, कुमारी अंकिता सिंह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चैनपुर, कोमल कुमारी बीसीसी मिशन, मिनाक्षी सिंह रोटरी स्कूल, दिब्या कुमारी केजी स्कूल, कुमार अक्षत हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, सौरभ पांडेय जीजीपीएस, राजू कुमार गणेश उच्च विद्यालय, शिवम कुमार तिवारी गिरिवर प्लस 2 विद्यालय का नेतृत्व कर रहे थे. परेड के दौरान संजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बीसीसी मिशन स्कूल की छात्रायें बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजा रही थी.
