बालू घाट की नीलामी रद्द हो

मेदिनीनगर : जदयू की जिला इकाई की बैठक जिला सचिव अजीत कुमार के शाहपुर स्थित आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता अजीत कुमार पाठक ने की. बैठक में कहा गया कि बालूघाट की नीलामी को रद नहीं किया गया तो जदयू आंदोलन करेगी.... क्योंकि पलामू के सभी घाटों को बाहरी कंपनियों को दे दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2013 2:33 AM

मेदिनीनगर : जदयू की जिला इकाई की बैठक जिला सचिव अजीत कुमार के शाहपुर स्थित आवास पर हुई. इसकी अध्यक्षता अजीत कुमार पाठक ने की. बैठक में कहा गया कि बालूघाट की नीलामी को रद नहीं किया गया तो जदयू आंदोलन करेगी.

क्योंकि पलामू के सभी घाटों को बाहरी कंपनियों को दे दिया गया है. इससे बालू का दाम आसमान छूने लगा है.

बैठक में देवेंद्र तिवारी, तारकेश्वर चौधरी, अभय मिश्र, अरविंद सिंह, गोविंद मेहता, प्रमोद सोनी, दीपक पासवान, गौतम कुमार, सुभाष कुमार, रामप्यारे पासवान, संतोष कुमार, बीरबल पासवान, अरूण कुमार, राजकुमार पासवान, सोनू साह, सदाम हुसैन, बाबर खान, जीतेंद्र कुमार रवि सहित कई लोग मौजूद थे.

आरोपी गिरफतार : नौडीहा

नौडीहा पुलिस ने तेलियाडीह के सोहन साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर गांजा की खेती करने का आरोप है. उसके खेत से 20 पौधे को पुलिस ने नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना मिली थी कि जिसके बाद टीम का गठन कर छापामारी की गयी. छापामारी दल में लक्ष्मीप्रसाद सिंह शामिल थे.