मजदूर का शव ओमान से हैदरनगर पहुंचा

हैदरनगर,पलामू : मजदूर मो इद्रीस अंसारी (38) का शव ओमान से मंगलवार की देर रात हैदरनगर के हसनपुर गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मो इद्रीस अंसारी को स्थानीय कब्रिस्तान में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मो इद्रीस की पत्नी व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 7:27 AM
हैदरनगर,पलामू : मजदूर मो इद्रीस अंसारी (38) का शव ओमान से मंगलवार की देर रात हैदरनगर के हसनपुर गांव पहुंचा। शव के पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मो इद्रीस अंसारी को स्थानीय कब्रिस्तान में बुधवार को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनके जनाजे की नमाज में सैकड़ों लोग शामिल हुए. मो इद्रीस की पत्नी व चार मासूम बच्चों को रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के भाई समशुद्दीन अंसारी ने बताया कि उनके भाई मार्च 2015 में ओमान गये थे.
वह वहां पत्थर काटने का काम करते थे. कंपनी ने शव घर तक भेज दिया. यही उनकी मेहरबानी है. मो. इद्रीस अंसारी की आकस्मिक मौत पर पूर्व उप प्रमुख डॉ एजाज आलम, कांग्रेसी नेता इरफान सिद्दीकी, धनंजय तिवारी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कलामुद्दीन खां, पूर्व मुखिया अबुनसर सिद्दीकी के अलावा मोहम्मद खां, अफरोज अहमद सिद्दीकी, मनान खां, खुर्शीद अहमद, पंसस विजय कुशवाहा आदि ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है.