सीबीएस सिस्टम से जुड़ेगा डाक कार्यालय

हैदरनगर (पलामू) : उपडाकघर हैदरनगर में अनुमंडलीय डाक निरीक्षक उत्तरी अमरप्रताप सिंह ने उपडाकपाल अखिलेश सिंह सहित अन्य डाककर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी शाखा डाकघरों के डाकपालों से बचत, पीएलआइ, डाक जीवन बीमा, जीवन सुकन्या का अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया. साथ ही संबधित डाकघरों के डाक अभिकर्ताओं को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 12:46 AM
हैदरनगर (पलामू) : उपडाकघर हैदरनगर में अनुमंडलीय डाक निरीक्षक उत्तरी अमरप्रताप सिंह ने उपडाकपाल अखिलेश सिंह सहित अन्य डाककर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने सभी शाखा डाकघरों के डाकपालों से बचत, पीएलआइ, डाक जीवन बीमा, जीवन सुकन्या का अधिक से अधिक खाता खोलने का निर्देश दिया.
साथ ही संबधित डाकघरों के डाक अभिकर्ताओं को अपने डाकघरों में अविलंब व्यक्तिगत खाता खोलने का भी निर्देश दिया. कहा कि इस माह के अंत तक हुसैनाबाद अनुमंडल के जपला सीमेंट फैक्टरी स्थित संचालित डाक कार्यालय को सीबीएस सिस्टम से जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद विभागीय सूची के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर अन्य सभी शाखाओं को भी इस सिस्टम से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है.
उपडाकपाल अखिलेश सिंह ने स्थानीय बैंक में विभागीय खाता बंद होने और इससे निवेशकों के भुगतान में हो रही परेशानी की समस्या को रखा. निरीक्षक ने उच्चाधिकारी से इस संबध में मिल कर यथाशीघ्र पैसे की समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया. बैठक में कंप्यूटर सहायक विवेक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, नागेश्वर ठाकुर, भगवान सिंह, सुधीर कुमार, संजय शर्मा, कृष्णा सिंह, बिनोद कुमार सहित कई डाककर्मी व सहायक मौजूद थे.