सामुदायिक भवन बन गया है गोदाम
सामुदायिक भवन बन गया है गोदामउद्देश्य था कार्यक्रम आयोजित करना, लेकिन रखी जाती है भवन निर्माण सामग्री.9 लेट 3- उदघाटन का शिलापट्ट, 9 लेट 4- सामुदायिक भवन में रखा सामान.लातेहार. शहर के पहाड़पुरी इलाके में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया सामुदायिक भवन आज गोदाम में तब्दील हो गया है. यहां सीमेंट एवं सेंटरिंग का सामान […]
सामुदायिक भवन बन गया है गोदामउद्देश्य था कार्यक्रम आयोजित करना, लेकिन रखी जाती है भवन निर्माण सामग्री.9 लेट 3- उदघाटन का शिलापट्ट, 9 लेट 4- सामुदायिक भवन में रखा सामान.लातेहार. शहर के पहाड़पुरी इलाके में नगर पंचायत द्वारा बनाया गया सामुदायिक भवन आज गोदाम में तब्दील हो गया है. यहां सीमेंट एवं सेंटरिंग का सामान रखा जाता है. बताया जाता है कि बगल में बन रहे एक भवन की निर्माण सामग्री सामुदायिक भवन में ही रखी जाती है. इस कारण यहां कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पा रहा है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में इसी वर्ष इस सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है. एक फरवरी को नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा एवं वार्ड पार्षद मुस्तरी बीबी की उपस्थिति में इसका उदघाटन किया गया था. लेकिन आज तक यह भवन अपने औचित्य पर खरा नहीं उतर सका. इसमें कोई कार्यक्रम नहीं हो सका.
