घर-घर सुविधा दिलायेंगे : महबूब अंसारी
घर-घर सुविधा दिलायेंगे : महबूब अंसारी 11जीडब्ल्यूपीएच19- डोर टू डोर संपर्क करते महबूब अंसारी मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के चामा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महबूब अंसारी ने अपने पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को डोर टू डोर संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने नारियल छाप चुनाव चिह्न पर मतदाताओं को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा […]
घर-घर सुविधा दिलायेंगे : महबूब अंसारी 11जीडब्ल्यूपीएच19- डोर टू डोर संपर्क करते महबूब अंसारी मेराल(गढ़वा). मेराल प्रखंड के चामा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी महबूब अंसारी ने अपने पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार को डोर टू डोर संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने नारियल छाप चुनाव चिह्न पर मतदाताओं को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे वृद्धावस्था पेंशन, चापाकल, इंदिरा आवास, सिंचाई, सोलर लाइट आदि की सुविधा हर घर को मुहैया कराने का काम करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के पिछड़े कुशमही, परहिया टोला, गोबरदाहा आदि में कहा कि वहां विकास के लिये विशेष प्रयास किये जायेंगे. इस मौके पर जगन्नाथ कोरवा, सुरेश कोरवा, रामबलि कोरवा, सुखबीर कोरवा, उदय यादव, रामप्रसाद यादव, विनय यादव, कृष्णा पाल, नेजामुद्दीन अंसारी, रामप्रीत उरांव, जब्बार अंसारी, शमीम अंसारी, लेयाकत अंसारी आदि उपस्थित थे.
