फ्यूरी से आइबीएफ खिताब छिना : रिपोर्ट

फ्यूरी से आइबीएफ खिताब छिना : रिपोर्ट लंदन. ब्रिटिश हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन टायसन फ्यूरी से विश्व खिताब जीतने के दो हफ्ते से भी कम समय में वापस ले लिया गया है. फ्यूरी ने 28 नवंबर को व्लादीमिर क्लिश्को को अंकों के आधार पर हराया था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उसे गुरुवार को व्याचेस्लाव के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:17 PM

फ्यूरी से आइबीएफ खिताब छिना : रिपोर्ट लंदन. ब्रिटिश हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन टायसन फ्यूरी से विश्व खिताब जीतने के दो हफ्ते से भी कम समय में वापस ले लिया गया है. फ्यूरी ने 28 नवंबर को व्लादीमिर क्लिश्को को अंकों के आधार पर हराया था. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उसे गुरुवार को व्याचेस्लाव के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ के अनिवार्य मुकाबले में उतरना था, लेकिन उसने क्लिश्को के खिलाफ दोबारा मैच खेलना पसंद किया. बीबीसी ने आइबीएफ चैंपियनशिप्स के चेयरमैन लिंडसे टकर के हवाले से कहा :यह सही है कि उससे आइबीएफ खिताब छीन लिया गया है.