आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करें : आरके सन्हिा
आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करें : आरके सिन्हाफोटो : सुनील संवाददाता, रांची भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक आरके सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करने की आवश्यकता है. इससे पर्यावरण दूषित नहीं हो. वह रविवार को सेल सभागार में 23 वें खान पर्यावरण […]
आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करें : आरके सिन्हाफोटो : सुनील संवाददाता, रांची भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक आरके सिन्हा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को ध्यान में रख कर माइनिंग करने की आवश्यकता है. इससे पर्यावरण दूषित नहीं हो. वह रविवार को सेल सभागार में 23 वें खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही एचइसी परिसर में भारतीय खान ब्यूरो के ऑफिस का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने दो एकड़ जमीन आवंटित की है. श्री सिन्हा ने कहा कि झारखंड में पांच माइंस की निलामी होगी. इसमें एक की अधिसूचना हो गयी है. पूरे देश में 70 माइंस की निलामी होगी. निदेशक सेल कल्याण मैती ने कहा कि झारखंड में सेल लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है. पर्यावरण को नुकसान नहीं हो इसके लिए और अधिक कार्य करने की जरूरत है. कार्यक्रम के अंत में अमतिपानी बॉक्साइट माइंस हिंडालको को सर्वश्रेष्ठ माइंस का पुरस्कार दिया गया. इस अवसर पर आलोक श्रीवास्तव, आइजे जोशी, एलएन मल्लिक, रजनीश पुरोहित, राजीव भार्गव उपस्थित थे. कार्यक्रम में कलाकारों ने मयूर नृत्य, भगवान गणेश के अवतरण पर नाटक का मंचन किया.
