भक्ति से ही दुख का नाश होता है : रामचंद्र
भक्ति से ही दुख का नाश होता है : रामचंद्र श्रीमद भागवत कथा का समापनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि दुख से मनुष्य को कभी घबराना नहीं चाहिए. बल्कि ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. सदग्रंथ का स्वाध्याय व परमात्मा के भजन में समय लगाना चाहिए, इससे दुख […]
भक्ति से ही दुख का नाश होता है : रामचंद्र श्रीमद भागवत कथा का समापनफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि दुख से मनुष्य को कभी घबराना नहीं चाहिए. बल्कि ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए. सदग्रंथ का स्वाध्याय व परमात्मा के भजन में समय लगाना चाहिए, इससे दुख का नाश होता है और सुख की प्राप्ति होती है. मंत्री श्री चंद्रवंशी बुधवार को रेडमा के ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के आठवें अधिवेशन के समापन समारोह में बोल रहे थे. मुख्य अतिथि श्री चंद्रवंशी ने कहा कि भागवत कथा यह संदेश देता है कि दुख में भी रह कर सुख की प्राप्ति के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए. ईश्वर भजन,संतों की सेवा व सदग्रंथ का स्वाध्याय ही मनुष्य का वास्तविक पुरुषार्थ है, जो उसे दुख से छुड़ाकर सुख की ओर ले जाता है. उन्होंने भगवान श्रीराम व कृष्ण के अवतरण पर भी प्रकाश डाला. भागवत कथा समिति के संरक्षक सह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी व अन्य सदस्यों ने मंत्री श्री चंद्रवंशी का स्वागत किया. जिलाध्यक्ष सह संरक्षक श्री सिंह ने कहा कि धर्म के असली मर्म को समझने की जरूरत है. समाज में बदलाव धर्म के माध्यम से ही होता है. इसलिए लोगों को धर्म के प्रति आस्था रखनी चाहिए और धर्म के अनुसार आचरण भी करना चाहिए. नैमीषारण्य से पधारे आनंदभाई शास्त्री ने भागवत कथा का रसपान लोगों को कराया. समापन समारोह में समिति के संरक्षक द्वारा यज्ञ में सक्रिय भूमिका निभाने वालों को सम्मानित भी किया गया. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष अनिता देवी, विजय ओझा, विजय तिवारी, सुनील पासवान, दिलीप तिवारी, मदनमोहन तिवारी, मनोज तिवारी, प्रदुमन तिवारी, ब्रजमोहन तिवारी, धंजु तिवारी, उमंग तिवारी, संदीप विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, सत्येंद्र तिवारी आदि मौजूद थे.
