क्रिकेटरों ने तीसरे टेस्ट के बाद वाइल्डलाइफ रिजर्व की सैर की

क्रिकेटरों ने तीसरे टेस्ट के बाद वाइल्डलाइफ रिजर्व की सैर की नागपुर. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के खत्म होने के बाद क्रिकेटरों ने यहां करीबी वाइल्डलाइफ रिजर्व की सैर करके प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया. तीसरा टेस्ट तीसरे ही दिन खत्म हो गया, जिससे खिलाड़ियों को ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:47 PM

क्रिकेटरों ने तीसरे टेस्ट के बाद वाइल्डलाइफ रिजर्व की सैर की नागपुर. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के खत्म होने के बाद क्रिकेटरों ने यहां करीबी वाइल्डलाइफ रिजर्व की सैर करके प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया. तीसरा टेस्ट तीसरे ही दिन खत्म हो गया, जिससे खिलाड़ियों को ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व और उमरेद करहांडला वाइल्डलाइफ सेंचुरी देखने का मौका मिला. अजिंक्य रहाणे और उनकी पत्नी राधिका, चेतेश्वर पुजारा और उनकी पत्नी पूजा, मुरली विजय और वरुण एरॉन ने टीएटीआर में करीब से शेरों को देखा. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए ये यादगार पल थे. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक, मोर्ने मोर्कल और काइल एबोट ने यूकेडब्ल्यूएस के मशहूर विशालकाय शेर ‘जय’ को देखा. टीमें तीन दिसंबर से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए मंगलवार को दिल्ली रवाना होंगी.