पंचु…गरीबों को दिलाऊंगी मान-सम्मान : लवली
पंचु…गरीबों को दिलाऊंगी मान-सम्मान : लवली फोटो-29 डालपीएच-1कैप्सन-नुक्कड़ सभा को संबोधित करती लवलीमेदिनीनगर. पांकी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी लवली गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान पांकी चौक पर नुक्कड़ सभा की. सभा में श्रीमती गुप्ता ने […]
पंचु…गरीबों को दिलाऊंगी मान-सम्मान : लवली फोटो-29 डालपीएच-1कैप्सन-नुक्कड़ सभा को संबोधित करती लवलीमेदिनीनगर. पांकी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी लवली गुप्ता ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से बोतल छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. इस दौरान पांकी चौक पर नुक्कड़ सभा की. सभा में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि हक व अधिकार मांगने से नहीं मिलता है, इसके लिए संघर्ष करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि वह पिछले पांच वर्ष से क्षेत्र की जनता से जुड़ी हैं. लोगों के सुखदुख में शामिल होती रही हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के हक व अधिकार दिलाना, इसके साथ गरीबों को मान-सम्मान दिलाने का वह काम करेंगी. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि कुछ लोग जात-पात व धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इस बार जनता उनलोगों के बहकावे में नहीं आने वाली हैं. जनता इस बार परिवर्तन करने का मूड बना लिया है. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से एक बार सेवा करने का अवसर मांगी है. उन्होंने कहा कि एक बार सेवा करने का अवसर दें, कभी शिकायत का मौका नहीं देंगी. उन्होंने जनसमूह से बोतल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. नुक्कड़ सभा में सैकड़ों लोग शामिल थे.
