9…छह किमी पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचे

9…छह किमी पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचे भवनाथपुर के आदिम जनजाति बहुल लराहा गांव के मतदाताओं में दिखा उत्साह 28जीडब्ल्यूपीएच9- लराहा गांव से मतदान करने पहुंचे मतदाताभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल लराहा गांव के सैकड़ों मतदाता छह किलोमीटर दूर पैदल चलकर झुमरी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:51 PM

9…छह किमी पैदल चल कर मतदान केंद्र पहुंचे भवनाथपुर के आदिम जनजाति बहुल लराहा गांव के मतदाताओं में दिखा उत्साह 28जीडब्ल्यूपीएच9- लराहा गांव से मतदान करने पहुंचे मतदाताभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर प्रखंड के आदिम जनजाति बहुल लराहा गांव के सैकड़ों मतदाता छह किलोमीटर दूर पैदल चलकर झुमरी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उल्लेखनीय है कि भवनाथपुर प्रखंड का आदिम जनजाति बहुल यह लराहा गांव जंगलों के बीच स्थित है. जहां आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में यहां के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मतदाताओं ने पगडंडी से होकर अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी प्रतिबद्धता दिखायी. मतदाता रामवृक्ष कोरवा, विठल कोरवा, महेंद्र कोरवा, मनोज कोरवा ने बताया कि सरकार के द्वारा उन्हें कोई भी सुविधा नहीं दी गयी है. यहां तक की गांव में जाने के लिए सड़क भी नहीं है. महिला पुरुष मतदाताओं को छह किलोमीटर दूर चलकर मतदान केंद्र पर पहुंचना पड़ा. मतदाताओं ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि अगली चुनाव में उनके गांव स्थित विद्यालय को मतदान केंद्र बनाया जाय जिससे उन्हें सुविधा हो.