जनता परर्वितन के लिए तैयार : किरण शुक्ला(फोटो जायेगा)

जनता परिर्वतन के लिए तैयार : किरण शुक्ला(फोटो जायेगा) फोटो 28डालपीएच 15कैप्सन-जनसंपर्क में किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने सुदना, बैंक क्लोनी, खनवा, रजवाडीह, बारालोटा, जोड, जमूने में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर से मिल कर अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:05 PM

जनता परिर्वतन के लिए तैयार : किरण शुक्ला(फोटो जायेगा) फोटो 28डालपीएच 15कैप्सन-जनसंपर्क में किरण शुक्ला व अन्यमेदिनीनगर. मेदिनीनगर के उत्तरी जिला परिषद क्षेत्र प्रत्याशी के किरण शुक्ला ने सुदना, बैंक क्लोनी, खनवा, रजवाडीह, बारालोटा, जोड, जमूने में जनसंपर्क चलाया. उन्होंने डोर-टू-डोर से मिल कर अंगूठी छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में समस्या है. यह क्षेत्र पूरी तरह से समस्या ग्रस्त है. मूलभूत सुविधा भी जनता को नही मिला. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भी कई गांव व टोला में सड़क, बिजली नहीं पहुंच पायी है. पेयजल की भारी किल्लत है. जन समस्याओं के प्रति ध्यान नही दिया गया. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. सेवा करने के लिए जनता अवसर देंगी. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि जरूरतमंदों को विकास का लाभ मिले, इसके लिए ईमानदारी के साथ प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि जनता परिर्वतन के लिए तैयार है. जनसंपर्क में सत्येंद्र मेहता, रीना देवी, सुनिता देवी, मुनी देवी, पिंटू राम, अमर भुइयां, किशोर भुइयां, कल्लू भुइयां,जितेंद्र कुमार, गीता देवी, जनतु राम, श्वेता शुक्ला, उष्मान गनी, नवीन शुक्ला, अभिषेक शुक्ला, चंद्रमणि पांडेय, पप्पू तिवारी, मिठू पांडेय, राजू चौधरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.