लीड…किसानों की एकजुटता से ही आयेगी हरियाली

लीड…किसानों की एकजुटता से ही आयेगी हरियालीदो दिवसीय किसान महोत्सव संपन्न प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.संपूर्ण ग्रामीण विकास केंद्र द्वारा आबादगंज के सरावगी भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान महोत्सव संपन्न हुआ. इसमें पाटन, चैनपुर आदि प्रखंड से काफी संख्या में किसान शामिल थे. इस अवसर पर कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. मंगलवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:33 PM

लीड…किसानों की एकजुटता से ही आयेगी हरियालीदो दिवसीय किसान महोत्सव संपन्न प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.संपूर्ण ग्रामीण विकास केंद्र द्वारा आबादगंज के सरावगी भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान महोत्सव संपन्न हुआ. इसमें पाटन, चैनपुर आदि प्रखंड से काफी संख्या में किसान शामिल थे. इस अवसर पर कृषि उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. मंगलवार को किसानों को पांच ग्रुप में बांट कर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान अकाल, सुखाड़ से निबटने के लिए कारगर उपाय करने, बारिश के जल को रोकने के उपाय, जलस्रोत के संवर्द्धन के अलावा आदर्श गांव के लिए विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने तय किया कि अकाल-सुखाड से निपटने के लिए जल संचय जरूरी है, इसके लिए आहर व पइन को मजबूत बनाने की जरूरत है. आदर्श गांव बनाने के लिए खेतों में सिंचाई, पेयजल की सुविधा, शौचालय निर्माण, शिक्षा व स्वास्थ्य की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाना चाहिए. इसके लिए सरकार की योजनाओ को धरातल पर लाने के लिए किसानों को एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया गया. किसानों ने यह तय किया कि किसानों की एकजुटता व मेहनत से ही खेतों में हरियाली आयेगी और समस्याओं का समाधान होगा. जिन किसानों ने प्रदर्शनी में कृषि उत्पाद प्रस्तुत किया था, उन्हें पुरस्कृत किया गया. ऐसे 45 किसानों को कृषि उपकरण देकर पुरस्कृत किया गया, वहीं किसान क्लब को दरी उपलब्ध करायी गयी. किसानों का नेतृत्व करने वाले जगदीश सिंह, राजदेव प्रसाद, जयशंकर पासवान, रंजय राम, नरेश यादव, सुरेश मोची, रामभजन राम, गुडिया देवी, जिलानी फेयाज, सतीश कुमार रवि, तारा देवी, फुलमनी देवी, राजाराम सिंह को शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संस्था के सचिव विनोद कुमार, जवाहर ज्योति, ज्ञानचंद, प्रेम प्रकाश, मिथिलेश कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.