गुमला : पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार
गुमला : पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार – पुलिस ने केसीपारा गांव की घेराबंदी कर पकड़ा- राइफल व कारतूस बरामद- एरिया कमांडर मिठू गोप व डबलू सिंह भागेइनकी गिरफ्तारी : लालमोहन उरांव, लहैर साहू व चरकू साहू24 गुम 9 में बरामद हथियारप्रतिनिधि, गुमलापुलिस ने गुमला थाना से छह किमी दूर केसीपारा गांव से सोमवार की […]
गुमला : पीएलएफआइ के तीन उग्रवादी गिरफ्तार – पुलिस ने केसीपारा गांव की घेराबंदी कर पकड़ा- राइफल व कारतूस बरामद- एरिया कमांडर मिठू गोप व डबलू सिंह भागेइनकी गिरफ्तारी : लालमोहन उरांव, लहैर साहू व चरकू साहू24 गुम 9 में बरामद हथियारप्रतिनिधि, गुमलापुलिस ने गुमला थाना से छह किमी दूर केसीपारा गांव से सोमवार की रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये लालमोहन उरांव, लहैर साहू व चरकू साहू के पास से एक राइफल व 12 गोलियां बरामद हुई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि केसीपारा गांव में उग्रवादी बैठक कर रहे हैं. जिला पुलिस व कोबरा-203 बटालियन द्वारा गांव की घेराबंदी की गयी. पुलिस को देखकर एरिया कमांडर मिठू गोप व डबलू सिंह भाग निकले. पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ लिया. पुलिस ने गांव के अन्य दो युवक व एक युवती को भी पकड़ा था. पूछताछ के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. एसपी भीमसेन टुटी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि अंधेरे का फायदा उठा कर मिठू व डबलू भाग निकले.
