पूर्वी क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास : मिलिथानी

पूर्वी क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास : मिलिथानी23 बीएआर 4पी जनसंपर्क अभियानम ें मिलिथानी कुजूर व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी मिलिथानी कुजूर ने कुचिला, उकामांड व छिपादोहर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि सभी वर्ग के लोगों का विकास उनकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 7:00 PM

पूर्वी क्षेत्र का होगा सर्वांगीण विकास : मिलिथानी23 बीएआर 4पी जनसंपर्क अभियानम ें मिलिथानी कुजूर व अन्य बरवाडीह. बरवाडीह जिला परिषद पूर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी मिलिथानी कुजूर ने कुचिला, उकामांड व छिपादोहर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर वोट देने की अपील की. कहा कि सभी वर्ग के लोगों का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. जरूरतमंदों को इंदिरा आवास व वृद्धापेंशन दिलायेंगी. भ्रमण में रघुनंदन सिंह, मुंशी राम, आनंद प्रसाद, संजय यादव, उमेश यादव, बबलू राम, मनीष राम, सुरेश प्रसाद, मंदीप उरांव, सागर सिंह, इमरान अंसारी, वाशिद अली समेत कई समर्थक शामिल थे.